
उत्तराखण्ड: खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने वंदना कटारिया के घर पहुंच कर परिवार को बधाई दी।
उत्तराखण्ड सरकार में खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने आज रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया के घर पहुंच कर परिवार को बधाई दी। आपको बता दें कि खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया के घर पर पहुंचकर पूरे परिवार को शॉल ओढ़ाकर व फूल गुच्छ भेंट कर उनको बधाई दी।
इस दौरान खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि आज परिवार के कड़े संघर्ष के बाद उत्तराखंड की बेटी ने यह मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए पूरा परिवार बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने पर वंदना कटारिया का भव्य स्वागत किया जाएगा।
वंदना कटारिया के ग्राम रोशनाबाद में मार्गो की खस्ता हालत को देखकर खेल मंत्री के द्वारा कहा गया कि मार्गो की हालत को जल्द ही सही करवाया जाएगा, और इन मार्गो को बनाए जाने के लिए वंदना कटारिया के नाम से ही उस का शुभारंभ किया जाएगा।
वंदना कटारिया के घर पर खेल मंत्री के साथ पहुंचे रानीपुर विध...