जाको राखे साइयां मार सके ना कोई , कोटद्वार में दो दिनों से खाई में गिरे व्यक्ति को SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई , कोटद्वार में दो दिनों से खाई में गिरे व्यक्ति को SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू
https://youtu.be/zqpK0C8Nqbc
राज्य में मॉनसूनी बारिश थमने का नाम नही ले रही है। लगातार हो रही ये बारिश कई आपात परिस्थितियों की जनक है ,जिनमे से एक है सड़क हादसे। बरसात के मौसम में सड़क हादसों का खतरा सबसे ज़्यादा रहता है , क्योंकि सड़को पर ऑयल, कीचड़ ,पानी ,मलबा इत्यादी रहता है। इसके अतिरिक्त दरकते पहाड़ भी सड़क हादसों का बड़ा कारण है।इतना ही नही कई बार गड्ढों में बरसाती पानी भर जाता है और रात में यह नज़र नही आता ,जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती है। ऐसी ही एक घटना है कोटद्वार से, जहां तैनात एस. डी. आर. एफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक सौकार सिंह को थाना कोटद्वार से सूचना प्राप्त हुई कि दुगड्डा के पास एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है । उक्त सूचना पर एस. डी.आर. एफ टीम त्वरित रेस्कयू...