
धर्मनगरी हरिद्वार में निकली निरंजनी अखाड़े की पेशवाई, उमड़ा आस्था का सैलाब, सीएम ने लिया संतों का आशीर्वाद
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में अगले तीन दिन पांच संन्यासी अखाड़ों की पेशवाई का उल्लास रहेगा। आज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई निकलने से कुंभ का भव्य स्वरूप देखने को मिल रहा है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के रथ पर सवार होते ही पेशवाई की औपचारिक शुरुआत हो गई है। इससे पहले रथों को सजाया गया और पूजा-अर्चना की गई। पेशवाई निकलने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कुंभ पुलिस के करीब दो हजार जवान तैनात हैं।
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने साधु-संतों का आशीर्वाद लिया। साथ ही निरंजनी अखाड़े, जूना अखाड़े, महानिर्वाणी अखाड़े और अटल अखाड़े के मंदिरों में दर्शन-पूजन कर कुंभ मेले की सफलता की मंगल कामना की ...