ऋषिकेश: वीकेंड पर घूमने आए पर्यटक दल के दो सदस्य गंगा में डूबे, रेस्क्यू जारी
ऋषिकेश:वीकेंड पर घूमने आए पर्यटक दल के दो सदस्य गंगा में डूबे, रेस्क्यू जारी
जानकारी अनुसार नोएडा (उत्तर प्रदेश)
की एक एंड्राइड कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों का एक ग्रुप वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने आया
ओर आज रविवार की सुबह लगभग नौ बजे ग्रुप के नौ सदस्य राम झूला घाट पर पहुंचे।
इस दौरान एक व्यक्ति हाथ धोने गंगा में गया, अचानक रेत में उसका पैर फैसला और वह बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसका साथी आगे गया तो वह भी गंगा के तेज बहाव में डूब गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम दोनों को गंगा में तलाश रही है।
मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के राम झूला में श्री दर्शन महाविद्यालय का घाट स्थित है। यहां नोएडा में एक एंड्राइड कंपनी के नौ अधिकारियों का ग्रुप घूमने के लिए आया था। रविवार की सुबह करीब नौ बजे गंगा में दो लोग डूब गए। जिस पर आपदा ...