
उत्तराखंड:पुलिस ने 50 लाख का गांजा ओर 10 लाख के मोबाइल पकड़े
उत्तराखंड:पुलिस ने 50 लाख का गांजा ओर 10 लाख के मोबाइल पकड़े
उधम सिंह नगर पुलिस को दो मामलों में बड़ी कामयाबी हांसिल हुई हैं जहां एसओजी के माध्यम से 50 लाख का 45 किलो गांजा ओर 10 लाख के चोरी और गुम हुए 80 मोबाइल बरामद किए हैं। नशे की रोकथाम को लेकर चलाई मुहिम में 45 किलो गांजा के साथ एक युवक की भी ग्रिफ्तारी की गई है ।
आपको बता दें कि नशे के विरुद्ध जिले भर में एक मुहिम को लेकर 45 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 50 लाख है जिसके साथ अभियुक्त को एसओजी उधमसिंहनगर की गिरफ्त में आया है। ऊधमसिंहनगर को सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ के मानक्सली क्षेत्र से रुद्रपुर के कुछ लोग के अवैध रूप से गांजा लाकर रुद्रपुर, बिलासपुर ,हल्द्वानी आदि स्थानों में बिक्री कर मोटा पैसा कमाते है। गिरोह का सरगना राकेश उर्फ पेन्टर है दूसरा सदस्य भोला है इसी गिरोह का एक अन्य सदस्य तूफान शाह उर्फ विनोद अपने टैम्पू स...