
मौसम अलर्ट :उत्तराखंड में आज से चार दिन जमकर बरसेंगे मेघा, इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम अलर्ट :उत्तराखंड में आज से चार दिन जमकर बरसेंगे मेघा, इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में मौसम विज्ञानियों ने आगाह किया है कि बारिश के दौरान लोग घरों से बाहर न निकलें। मौसम विभाग की ओर से राजधानी दून व आसपास के इलाकों में तेज गर्जना के साथ एक-दो दौर की बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में 19 से 22 तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 19 और 20 को ऑरेंज अलर्ट है तो 21 ओर 22 को येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 19 को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र व उससे लगे गढ़वाल मंडल के जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। हरिद्वार व उधमसिंह...