
सतपाल महाराज ने अपने क्षेत्र को फिर दी 8 करोड़ की सौगात, कहा आज गांव-गांव तक ईमानदारी से पहुँच रही है विधायक निधि
*सतपाल महाराज ने अपने क्षेत्र को फिर दी 8 करोड़ की सौगात*
*कहा आज गांव-गांव तक ईमानदारी से पहुँच रही है विधायक निधि*
पौड़ी। मुझे आज इस बात की खुशी है कि सुदूर क्षेत्रों में लगातार
सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत का कार्य त्वरित गति से चल रहा है।प्रदेश में पौराणिक धार्मिक स्थलों के सर्किटों को बनाकर हमारी सरकार ने पर्यटन की नई योजनायें शुरू की हैं। उक्त बात शुक्रवार को एकेश्वर ब्लाक के जनता इण्टर कॉलेज, ढौण्डखाल (मवालस्यूं) में 7 करोड़ 90 लाख 78 हजार से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण के अवसर पर प्रदेश के जलागम, पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने कही।
प्रदेश के जलागम, पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अपने क्षेत्र भ्रमण के अंतिम दिन शुक्रवार को भी अपने क्षेत्र चौब...