उत्तराखंड:गांव से कुछ ही दूर जंगल मे मिला लापता महिला का क्षत-विक्षत शव
दुःखद खबर पौड़ी गढ़वाल से है
पौड़ी गढ़वाल जिले के दुग्गडा ब्लाक के भैड़गांव गांव में एक बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव गांव से कुछ ही दूर मिला है। महिला बुधवार शाम से लापता थी। माना जा रहा है कि महिला को गुलदार ने निवाला बना दिया।
जानकारी के मुताबिक भैड़गांव निवासी जयंती देवी (65 वर्ष) बीती शाम कोटद्वार से अपने घर वापस लौट गई थी। देर शाम तक जब घर नहीं पहुंची तो
स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उनकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आज सुबह ग्रामीणों ने वन विभाग के साथ मिलकर जयंती देवी की तलाश शुरू की तो ग्राम सरड़ा के समीप उनका क्षत-विक्षत शव शव बरामद हुआ।...