
उत्तराखंड:कैसे पूरा होगा मंत्री का वादा?? 8 दिन बीतने पर भी नहीं मिली शासन से अनुमति, प्रशिक्षितों में फैली रोष की लहर
उत्तराखंड: कैसे पूरा होगा मंत्री का वादा?? 8 दिन बीतने पर भी नहीं मिली शासन से अनुमति।*
*प्रशिक्षितों में फैली रोष की लहर*।
विगत 35 दिनों से ज्यादा समय से निदेशालय में धरनारत डायट प्रशिक्षितों को अभी भी विभाग की ओर से कोई राहत देखने को नहीं मिल रही है। बार बार विभागीय अधिकारियों से मिलने के बाद भी कोई कार्यवाही होती नहीं दिख रही। ज्ञात हो कि विगत 1 सितंबर को कोर्ट से भर्ती पर स्टे हटने के बाद माननीय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 20 दिनों के अंदर प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने का वादा किया था किंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार यही लगता है कि विभाग मंत्री जी के वादे की हरप्रकार से नाफ़रमानी कर रहा है और फ़ाइल सचिवालय से आगे नही बढ़ पा रही है इससे डायट डीएलएड प्रशिक्षितों में बहुत रोष है।
डायट संघ के मीडिया प्रभारी प्रकाश दानू ने कहा कि हमारा प्रतिनिधि मंडल लगातार विभागीय अधिकारिय...