उत्तराखंड:रसोई में खाना बना रही भाभी को घसीटता हुआ ले जा रहा था गुलदार तो ननद ने कर दी पत्थरों की बारिश
उत्तराखंड:रसोई में खाना बना रही भाभी को घसीटता हुआ ले जा रहा था गुलदार तो ननद ने कर दी पत्थरों की बारिश
गुलदार ग्राम घरतोली में रसोई में खाना बना रही एक महिला को घसीटता हुआ ले गया। अपनी भाभी को गुलदार के जबड़ों में फंसा देख ननद ने गुलदार पर पत्थरों की बारिश कर दी जिस कारण गुलदार महिला को रास्ते में छोड़ जंगल की ओर भाग गया।
पौड़ी गढ़वाल जिले के चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत गांवों में पसरा गुलदार का आतंक थमता नजर नहीं आ रहा है। बीती रात गुलदार ग्राम घरतोली में रसोई में खाना बना रही एक महिला को घसीटता हुआ ले गया। अपनी भाभी को गुलदार के जबड़ों में फंसा देख ननद ने गुलदार पर पत्थरों की बारिश कर दी, जिस कारण गुलदार महिला को रास्ते में छोड़ जंगल की ओर भाग गया। गंभीर रूप से घायल महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में भर्ती है।
घटना रात्रि करीब नौ बजे की है। ...