
उत्तराखंड: रामनगर घूमने आए पांच लोग कोसी नदी में बहे, चार को बचाया, 10 वर्षीय बच्चे की मौत परिजनों में कोहराम
ख़बर दुःखद रामनगर से
मां के साथ घूमने आए एक बच्चे की कोसी नदी में नहाने के दौरान बहने से मौत हो गई। जबकि नदी में बह रहे तीन अन्य युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। काफी प्रयास के बाद बच्चे का शव एक किलोमीटर दूर नदी से बरामद हुआ। जिसके बाद शव को पंचनामा की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया था बच्चे की मौत से परिवार के कोहराम मचा हुआ है।
आपको बता दे कि
जिला मुरादाबाद के वुड बाजार मानपुर निवासी मो. अली उम्र 10 वर्ष पुत्र शरफदीन अपनी मां नगमा, चाचा तारिक, चाची, फूफा व बुआ समेत 12 लोगों के साथ रामनगर घूमने आया था।
परिवार के लोगों में आठ बड़े व चार छोटे बच्चे थे।
आज रामनगर से सभी लोग ढिकुली की ओर कोसी नदी स्थित झूला पुल पर चले गए
पुलिस के मुताबिक झूला पुल में सभी लोग कोसी नदी में नहाने के लिए उतर गए। नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में अली उसकी मां न...