Wednesday, March 12News That Matters

Tag: चुनावो में कार्यकर्ता को केवल इतने रुपये की चाय और खाना खिला पाएंगे प्रत्याशी

चुनावो में कार्यकर्ता को केवल इतने रुपये की चाय और खाना खिला पाएंगे प्रत्याशी , माला पहनने में भी रखना होगा ध्यान

चुनावो में कार्यकर्ता को केवल इतने रुपये की चाय और खाना खिला पाएंगे प्रत्याशी , माला पहनने में भी रखना होगा ध्यान

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड
नई दिल्ली: पांचों चुनावी राज्यों में सभी प्रत्याशी पूरी तरह तैयारी में जुट गए हैं. इसीलिए चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई रेट लिस्ट में हर चीज के दाम निर्धारित किए गए हैं. इन दामों के भीतर ही प्रत्याशियों को चीजें खरीदनी होगी. चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा नाश्ता व भोजन कराया जाता है, जिसका रेट भी तय किया गया है. एक उम्मीदवार चार पूरी और एक मिठाई के नाश्ते के लिए 37 रुपये प्रति प्लेट और एक समोसा और एक कप चाय के लिए 6-6 रुपये खर्च कर सकता है. आइए जानते हैं कि एक विधायक प्रत्याशी कितने रुपयों को खर्च कर सकता है.   फूलों की माला तक के लिए खर्च सीमा तय उम्मीदवार 16 रुपये प्रति मीटर की दर से फूलों की माला खरीद सकते हैं और चुनाव प्रचार के लिए तीन ड्रमर प्रति दिन 1,575 रुपये के किराए पर ले सकते हैं. हालांकि, मिनरल वाटर की बोतलें MRP रेट पर खरीदी जा सकती हैं. BMW और मर्सिडीज गाड...