Sunday, November 23News That Matters

Tag: जंगली मशरूम

टिहरी जिले में जंगली मशरूम खाने से बीमार दादा-दादी और 16 वर्षीय पोती की मौत, 16 अगस्त को कराया था ऋषिकेश एम्स में भर्ती

टिहरी जिले में जंगली मशरूम खाने से बीमार दादा-दादी और 16 वर्षीय पोती की मौत, 16 अगस्त को कराया था ऋषिकेश एम्स में भर्ती

Uncategorized, Featured, उत्तराखंड, ऋषिकेश, टिहरी गढ़वाल, पहाड़ की बात, पहाड़ की बात
टिहरी जिले के प्रताप नगर के सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से बीमार दादा, दादी और उनकी पोती की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। उन्हें हालत ज्यादा बिगड़ने पर बीती 16 अगस्त को एम्स ऋषिकेश लाया गया था। आज उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।   अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में सलोनी सेमवाल (13 वर्ष), इनकी दादी विमला देवी (56 वर्ष) और दादा सुंदरलाल सेमवाल (62 वर्ष) सभी निवासी सुकरी गांव प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल को भर्ती कराया गया था। जंगली मशरूम जिसे क्षेत्रीय भाषा में चुंई कहा जाता है, खाने से तीनों बीमार पड़ गए थे। आइसीयू में इनका उपचार चल रहा था। तीनों की एम्स में मौत हो गई। पुलिस चौकी एम्स के प्रभारी उप निरीक्षक शिवराम ने बताया कि तीनों के स्वजन यहीं मौजूद है। पुलिस तीनों के शव का पोस्टमार्टम करा रही है। आपको बता दें कि बीती 12 अगस्त को इन्होंने अपने घर में रात के भो...