Sunday, February 23News That Matters

Tag: जिनमें से 9132 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 3865 केस एक्टिव हैं

आज देहरादून मे 118 कोरोना  पाजिटिव , 14 लोगो की मौत और पूरी रिपोर्ट ।

आज देहरादून मे 118 कोरोना पाजिटिव , 14 लोगो की मौत और पूरी रिपोर्ट ।

Featured, उत्तराखंड, देहरादून, पहाड़ की बात, पहाड़ की बात
आज भी उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले 264  निकले है राहत की बात है कि मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को 408 लोग ठीक हुए हैं, जबकि कोरोना के 264 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 118 मामले देहरादून से हैं इसके अलावा 60 नैनीताल 39 हरिद्वार 19 चमोली 13 पौड़ी गढ़वाल सात ऊधमसिंह नगर तीन-तीन मामले चंपावत और टिहरी गढ़वाल, एक-एक मामले रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में सामने आए हैं। वहीं, 14 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13225 हो गई है, जिनमें से 9132 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 3865 केस एक्टिव हैं, जबकि 178 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 50 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।  वही एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 8 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। एमस प्रशासन के ...