Thursday, July 17News That Matters

Tag: डायट डीएलएड प्रशिक्षित

जन्माष्टमी अवकाश में भी वृक्षारोपण कर नियुक्ति की आस में निदेशालय परिसर में धरने में डटे रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित

जन्माष्टमी अवकाश में भी वृक्षारोपण कर नियुक्ति की आस में निदेशालय परिसर में धरने में डटे रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
जन्माष्टमी अवकाश में भी वृक्षारोपण कर नियुक्ति की आस में निदेशालय परिसर में धरने में डटे रहे डायट डीएलएड प्रशिक्षित*   पिछले 25 दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय में आंदोलनरत डायट डीएलएड प्रशिक्षित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भी धरने पर डटे रहे। इस अवसर पर क्रमिक अनशन पर बैठे प्रशिक्षितों ने सर्वप्रथम निदेशालय परिसर में नारे बाज़ी के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।     मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और विभाग द्वारा दिये गए सकरात्मक आश्वासन के बाद भी सभी डायट डीएलएड btc प्रशिक्षित आश्वासन नही नियुक्ति के नारे के साथ 1 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं 1 सितम्बर को लगे कोर्ट केस की सुनवाई के परिणाम से आदोंलन की दशा व दिशा निर्धारित की जाएगी।* प्रशिक्षित ललिता पाल ने कहा कि सभी त्योहार और पर्व बेरोजगारी के कारण फीके हैं, हमारे लिए नियुक्ति ह...