Wednesday, July 16News That Matters

Tag: डिस्चार्ज किया

पहाड़ी राज्य के लोकप्रिय श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में साढ़े तीन वर्षीय बच्चे की दूरबीन विधि से जटिल थोरेसिक सर्जरी ऑपरेशन के बाद बच्ची स्वच्थ, डिस्चार्ज किया

Featured, उत्तराखंड, देहरादून
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में साढ़े तीन वर्षीय बच्चे की दूरबीन विधि से जटिल थोरेसिक सर्जरी ऑपरेशन के बाद बच्ची स्वच्थ, डिस्चार्ज किया श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल मे हुई जटिल थोरेसिक सर्जरी, बच्ची स्वच्थ, अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज जी ने डॉक्टरों व मेडिकल टीम को सफल ऑपरेशन पर दी बधाई   सिस्ट दिल मुख्य रक्त वाहनियों और खाने की नली के बेहद पास उभरी हुई थी। ऑपरेशन बेहद जटिल और चुनौतीपूर्णं था। सफलतापूर्वक हुई सर्जरी बच्ची स्वस्थ     श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के शिशु शल्य चिकित्सक डॉ मधुकर मलेठा ने साढ़े तीन वर्षीय बच्ची की छाती की गांठ की सफल सर्जरी की। सफल सर्जरी में बच्ची की छाती मेे फंेफड़ो के पास से टैनिस बॉल आकार की गांठ को निकाला गया। सर्जरी के बाद बच्ची स्वस्थ है व बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। श्री महंत इन्दिर...