Sunday, February 23News That Matters

Tag: डॉ. दर्शन दानू ब्लॉक प्रमुख देवाल के खिलाफ दायर मुकदमा कहीं राजनीतिक षड्यंत्र तो नहीं ?

डॉ. दर्शन दानू ब्लॉक प्रमुख देवाल के खिलाफ दायर मुकदमा कहीं राजनीतिक षड्यंत्र तो नहीं ?

डॉ. दर्शन दानू ब्लॉक प्रमुख देवाल के खिलाफ दायर मुकदमा कहीं राजनीतिक षड्यंत्र तो नहीं ?

Featured, उत्तराखंड
डॉ. दर्शन दानू ब्लॉक प्रमुख देवाल के खिलाफ दायर मुकदमा कहीं राजनीतिक षड्यंत्र तो नहीं ? डॉ दर्शन दानू, गढ़वाल विश्वविद्यालय से ही छात्र संघ के सक्रिय नेता रह चुके हैं। महासचिव पद पर रहते हुए उन्होंने "उद्घोष" कार्यक्रम आयोजित करवाया, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक सेवा में कार्यरत अधिकारियों से छात्र-छात्राओं का संवाद करवाना तथा छात्र-छात्राओं में प्रशासनिक सेवा के प्रति रुचि बढ़ाना रहा है। उस कार्यक्रम से सुर्खियों में रहे 2016 में अपने क्षेत्र देवाल के तमाम् क्षेत्रो के मुख्य बुनियादी सुविधाओं के लिए पिंडारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व कर आंदोलन किया क्षेत्र की अनदेखी होने पर आत्मदाह करने का प्रयास किये जिसके लिए 6 घण्टे देवाल हॉस्पिटल में एडमिट रहे, ये था " समर्पण दानू का क्षेत्र के लिए" डॉ. दानू पहली बार 2019 में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़कर निर्विरोध देवाल के ब...