
उत्तराखंड: तीन पत्ती ऑनलाइन गेम खेलकर हार गया फीस के रुपए और फिर गढ दी लूट की कहानी
उत्तराखंड:तीन पत्ती ऑनलाइन गेम खेलकर हार गया फीस के रुपए और फिर गढ दी लूट की कहानी
फीस जमा करने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय जा रहे छात्र ने स्वजनों व पुलिस को लूट की सूचना दी तो खलबली मच गई। जांच के बाद कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने छात्र से सख्ती से पूछताछ की। तब उसने फीस के पैसे से ऑनलाइन जुआ खेलने की बात कुबूल की।
बता दे कि काशीपुर के शशि बिहार निवासी किशन लाल टम्टा ने पुलिस को लूट की जानकारी दी। दोपहर 12 बजे कोतवाली पहुंचकर बताया कि उसका पुत्र सौरभ टम्टा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में फीस जमा करने तीनपानी जा रहा था। विश्वविद्यालय के पास तीन लड़कों ने मारपीट कर 25 हजार की धनराशि लूटी और भाग गए। मामले की सूचना मिलने पर एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र फौरन मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करने को कहा।
लुटेरों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई। एसपी सिटी ने बताया क...