
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स संवाद कार्यक्रम को किया वर्चुअली संबोधित
मुख्यमंत्री ने किया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स संवाद कार्यक्रम को किया वर्चुअली संबोधित।*
*तीर्थाटन एवं पर्यटन को बढ़ावा देकर उत्तराखण्ड को बनायेंगे आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी।*
*उत्तराखण्ड का समग्र विकास हमारा एजेण्डा।*
*हमारे युवा स्वयं को स्वरोजगार से जोड़कर रोजगार देने वाले बनें।*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स संवाद कार्यक्रम को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड का समग्र विकास हमारा एजेण्डा है। सभी के सहयोग से उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाना लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश देव भूमि के साथ वीर भूमि भी है। वे स्वयं सैनिक परिवार में पले-बढ़े हैं। सेना के प्रति हमारा सदैव सम्मान का भाव रहा है। देश की सुरक्षा के प्रति सेना के गौरवपूर्ण योगदान का कोई मूल्य नहीं है।
मुख्यमंत्री ने ...