Tuesday, February 4News That Matters

Tag: थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत

उत्तराखंड: अगर आज करना है इस नेशनल हाईवे से सफर तो जरा संभल कर

उत्तराखंड: अगर आज करना है इस नेशनल हाईवे से सफर तो जरा संभल कर

Featured, उत्तराखंड, टिहरी गढ़वाल, पहाड़ की बात, पहाड़ की बात
उत्तराखंड: अगर आज करना है इस नेशनल हाईवे से सफर तो जरा संभल कर   देवप्रयाग के पास भरपूर के नीचे फिर मलवा आने से नेशनल हाईवे बंद. देवप्रयाग  पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते हैं जगह-जगह सड़कें भूस्खलन से बाधित हो रही हैं वहीं आज NH-58 पर देवप्रयाग के पास भरपूर के नीचे फिर मलवा आने से नेशनल हाईवे बंद हो गया       थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन NH-58 पर भरपूर के नीचे नेशनल हाईवे बंद हो गया जिसे खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है कुछ समय बाद मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा वहीं उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते यात्री बाया टिहरी से यात्रा करें क्योंकि इस मार्ग पर लगातार भूस्खलन के चलते मार्ग अवरुद्ध हो रहा है ...