Tuesday, February 4News That Matters

Tag: थाने में दी तहरीर

उत्तराखंड: में इन महिला ने पति व ससुरालियों पर दहेज के लिए घर से निकालने का लगाया आरोप थाने में दी तहरीर

उत्तराखंड: में इन महिला ने पति व ससुरालियों पर दहेज के लिए घर से निकालने का लगाया आरोप थाने में दी तहरीर

Featured, उत्तराखंड, खबर अपराध जगत से, नैनीताल
उत्तराखंड में इन महिला ने पति व ससुरालियों पर दहेज के लिए घर से निकालने का लगाया आरोप थाने में दी तहरीर   हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पति व ससुरालियों पर दहेज के लिए घर से निकालने का आरोप लगाया है। थाने में तहरीर देकर कहा है कि बीते 11 साल से ससुराली उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज कर रहे हैं और अनैतिक रूप से पैसे की मांग कर रहे हैं।       शहाना पत्नी शाहिद हुसैन पुत्री अब्दुल अजीज निवासी छोटी रोड निशात मेमोरियल स्कूल के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल की निवासी है। पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह शाहिद पुत्र अकबर हुसैन उर्फ लल्लू निवासी 13 बीधा, इन्द्रानगर पश्चिमी वार्ड न 14, हल्द्वानी के साथ मुस्लिम रीति - रिवाजो के अनुसार 11 वर्ष पूर्व हुआ था। पिता ने अपनी हैसियत से अधिक शादी में दहेज दिया था । इ...