Sunday, August 31News That Matters

Tag: दिल का दौरा पड़ने से निधन

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी  मदन मोहन सुन्दरियाल का    दिल का दौरा पड़ने से निधन ।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी  मदन मोहन सुन्दरियाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन ।

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच   श्रद्धांजली आज दिनांक  07-अगस्त  को उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच द्बारा  वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारियो डाo  मदन मोहन सुन्दरियाल (74  के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी गईं   वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी  मदन मोहन सुन्दरियाल जी का कल  देर रात अपने आवास कालिन्दी एन्क्लेव जी एम एस रोड़ पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया वह अपने पीछे पत्नी व दो अविवाहित पुत्रियों को छोड गये है।   जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा क़ि  सुन्दरियाल परिवार का राज्य आन्दोलन में काफी योगदान रहा उनके निधन से राज्य आन्दोलनकारियों क़ी क्षति है। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार मेँ किया गया। राज्य आन्दोलनकारी मंच द्वारा दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो मेँ जगमोहन सिंह नेगी , ओमी उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , अधिवक्ता पृ...