Wednesday, March 12News That Matters

Tag: दुःखद घटना उत्तराखंड

दुःखद घटना घर में खेल रहा नौ माह का मासूम अधखुले प्लग से करंट की चपेट  में आ गया

दुःखद घटना घर में खेल रहा नौ माह का मासूम अधखुले प्लग से करंट की चपेट में आ गया

Featured, उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर
दुःखद घटना उत्तराखंड    करंट लगने से नै माह के बच्चे की मौत     घर में खेल रहा नौ माह का मासूम अधखुले प्लग से करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। टैगोर नगर दुर्गा मंदिर वार्ड निवासी रविजीत मंडल सिडकुल में मजदूरी करता है। रात की शिफ्ट में काम करके आने के बाद वह बुधवार दिन में अपने कच्चे घर के कमरे में सो रहा था। रवि का छोटा बेटा कनिष्क (9 माह) उसी कमरे में खेल रहा था। लगभग साढ़े 11 बजे बच्चे को खेलता देख उसकी मां कनिका आंगन में चली गई। इसी दौरान मासूम ने नीचे रखे बिजली के अधखुले प्लग को पकड़ लिया। करंट लगने से बालक वहीं बेहोश हो गया। कमरे में पहुंची कनिका ने बच्चे को बेसुध देखा तो उसकी चीख निकल गई। परिजन बालक को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कनिष्क का बड़ा भाई ध्रुव 3 वर्ष का है। परिजनों ने पुलिस को मामले की...