Friday, October 10News That Matters

Tag: देहरादून: विकासनगर परिवार पर टूट दुखो का पहाड़

देहरादून: विकासनगर परिवार पर टूट दुखो का पहाड़, नहीं बचा सके मासूम की जान दिनभर चला था रेस्क्यू

देहरादून: विकासनगर परिवार पर टूट दुखो का पहाड़, नहीं बचा सके मासूम की जान दिनभर चला था रेस्क्यू

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून
देहरादून: विकासनगर परिवार पर टूट दुखो का पहाड़, नहीं बचा सके मासूम की जान दिनभर चला था रेस्क्यू   विकासनगर कोटडा बिरसनी में मकान गिरने का मामला, नहीं बच सकी मासूम आरव की जान, दिन भर चला था रेस्क्यू बताते चलें सोमवार सुबह को भूमि धसाव के कारण गिरे दो मंजिला निर्माणाधीन मकान के दर्दनाक मामले में 5 वर्षीय मासूम आरव की जान नहीं बच पाई। बच्चे की सही लोकेशन‌ मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस और SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला। तमाम संसाधनों के साथ दिन भर चलें रेस्क्यू के बाद शाम के वक़्त मकान में दबे बच्चे की मौत की आधिकारिक पुष्टि SDM विकासनगर सौरभ असवाल ने की उन्होंने कहा की बच्चे के शव को निकाल‌ लिया गया है आगे की कार्यवाई गतिमान है कहा की सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा। दिल को झकझोर देने वाले इस हादसे में सुबह रेस...