
देहरादून से अल्मोड़ा का सफर भी होगा अब आसान, जल्द ही दोनों जिलों के बीच होगी हेलीसेवा शुरू
देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों को हेली सेवा से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। अल्मोड़ा से देहरादून का सफर भी अब आसान होने वाला है। जल्द ही दोनों जिलों के बीच हेलीसेवा शुरू करने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) की टीम ने अल्मोड़ा के टाटिक में नवनिर्मित हेलीपैड का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने हेलीपैड पर जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अगले कुछ ही दिनों में महानिदेशक नागरिक उड्डयन कार्यालय दिल्ली (डीजीसीए) की टीम हेलीपैड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद लैंडिंग का ट्रायल कराया जाएगा. ये सब काम पूरा होने के बाद अल्मोड़ा से हेली सेवा शुरू हो जाएगी। हेली सेवा शुरू होने के बाद ये सफर आसान हो जाएगा।
फिलहाल देहरादून से अल्मोड़ा के सफर के लिए 2500 रुपए किराया तय हुआ हैआपको बता दें कि सड़क मार्ग से देहरादून से अल्मोड़ा का सफर करने में करी...