Saturday, March 15News That Matters

Tag: धनसिंह रावत*

एक माह के भीतर तैनात किये जायेंगे शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिक: धन सिंह रावत

एक माह के भीतर तैनात किये जायेंगे शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिक: धन सिंह रावत

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल
इसी सत्र से शुरू होंगे नये राजकीय महाविद्यालयः डॉ. धनसिंह रावत* *शासन ने नव सृजित महाविद्यालयों में तैनात किये प्रभारी प्राचार्य* *आगामी 5 नवम्बर तक जारी रहेगी प्रवेश प्रक्रिया* *एक माह के भीतर तैनात किये जायेंगे शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिक* देहरादून, 26 अक्टूबर 2021 सूबे में नव सृजित नौ राजकीय महाविद्यालयों में इसी सत्र से कक्षाएं शुरू कर दी जायेगी। शासन द्वारा सभी नये महाविद्यालयों के तत्काल संचालन के लिए नोडल अधिकारी/प्रभारी प्राचार्यां की तैनाती कर दी गई है। नव नियुक्त प्रभारी प्राचार्यों को तत्काल प्रवेश प्रक्रिया शुरू करते हुए आगामी 5 नवम्बर तक जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सूबे में नव सृजित सभी नौ राजकीय महाविद्यालयों में प्रभारी प्राचार्या/नोडल अधिकारी तैनात कर दिये गये हैं ताकि इन नये महाविद्यालय...