Wednesday, September 3News That Matters

Tag: पत्थर की चपेट में आने से हो गई दर्दनाक मौत

उत्तराखंड : चमोली की रोशनी रोजगार के लिए निकली थी घर से , पत्थर की चपेट में आने से हो गई दर्दनाक मौत , रोता बिलखता छोड़ गई 2 साल के रूद्र व 6 साल को बिटिया को , एक महिला और घायल है

उत्तराखंड : चमोली की रोशनी रोजगार के लिए निकली थी घर से , पत्थर की चपेट में आने से हो गई दर्दनाक मौत , रोता बिलखता छोड़ गई 2 साल के रूद्र व 6 साल को बिटिया को , एक महिला और घायल है

उत्तराखंड, Featured, Uncategorized, चमोली, पहाड़ की बात
  उत्तराखंड के पहाड़ में महिलाओं का पहाड़ जैसा दर्द है आए दिन कभी भी बाघ , भालू का निवाला बनती है कभी घास लेने जाती है तो पेड़ से गिर जाती है तो कभी कहीं तरह की प्राकृतिक आपदाओं से घिरी रहती है पहाड़ की महिलाएं   ऐसी ही दुखद घटना आज चमोली के पोखरी से आई है आपको बता दें कि रोजगार गारंटी के लिए पत्थर निकाल रही महिला चटान टूटने से उसकी चपेट में आ गई जिससे उसकी मोत हो गई ओर एक महिला घायल हो गईं ग्राम सभा मलया बीणा में जब महिलाएं रोजगार गारंटी में काम कर रही थी तभ ही पत्थरो की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हों गई जबकि एक घायल है रोशनी देवी की मौत हुई है ओर सुनीता देवी घायल है रोशनी अपने पीछे 6 साल की बेटी और 2 साल के बेटे को रोता बिलखता छोड़ गई इस घटना के बाद उनके घर से लेकर गाँव मे मातम छाया हुआ है...