उत्तराखंड:पदवृद्धि की मांग को लेकर बीएड प्रशिक्षितों में भारी आक्रोश
*पदवृद्धि की मांग को लेकर बीएड प्रशिक्षितों में भारी आक्रोश*
देहरादून । शिक्षा निदेशले देहरादून में बीएड टीईटी प्रशिक्षितों का धरना आज दिनांक 8 सितम्बर को भी जारी रहा ।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनेक बीएड प्रशिक्षितों ने आज महासंघ के धरने में अपनी उपस्थितों दर्ज करायी ।
आज बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा RK उनियाल जी से वर्तमान में गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने में हो रहे बिलम्ब को लेकर मुलाकात की जिसमे माननीय निदेशक महोदय जी ने बताया कि रिक्त पदों का आंकड़ा जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा अभी तक उपलब्ध ना होने के कारण समय लग रहा तथा माननीय निदेशक महोदय जी ने आगामी दो दिनों में रिक्त पदों का आंकड़ा मिलने पर ही शासन को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया गया ।
&nbs...
