Saturday, July 19News That Matters

Tag: परिजनों में मच गया कोहराम

यहाँ नदी में डूब गया छात्र ,परिजनों में मच गया कोहराम

यहाँ नदी में डूब गया छात्र ,परिजनों में मच गया कोहराम

Featured, उत्तराखंड, चम्पावत
यहाँ नदी में डूब गया छात्र ,परिजनों में मच गया कोहराम दुःखद जानकारी उत्तराखंड के चंपावत जिले से है जहा 16 साल के छात्र की नदी में डूब कर मौत हो गई दुःखद घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने 3 घंटे रेस्क्यू के बाद छात्र का शव नदी से बरामद किया है प्राप्त समाचार के अनुसार राज्य आंदोलनकारी व शिक्षक कीमा नंद पांडे का छोटा पुत्र 16 साल विवेक पांडे शनिवार को घर से अपनी बाइक से निकल गया था देर शाम तक जब विक्की घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी ढूंढ खोज शुरू की इधर-उधर पता ना चलने के बाद परिजनों ने तत्काल गुमशुदगी की सूचना पुलिस को बीती रात लगभग 10:30 बजे पिता सहित गांव के कुछ युवकों को गोंडी के समीप गंडक नदी के पावर हाउस चैनल के किनारे विक्की की बाइक खड़ी दिखाई दी वही नदी के किनारे एक पत्थर में विक्की के कपड़े ,चप्पल और हेलमेट पड़े थे जिससे परिजनों ...