Wednesday, January 15News That Matters

Tag: परिवार में छाया मातम

उत्तराखंडः घर में अकेला कमाऊं पूत था शहीद हिमांशु नेगी, एक भाई दिव्यांग और दूसरे का है हाथ खराब

उत्तराखंडः घर में अकेला कमाऊं पूत था शहीद हिमांशु नेगी, एक भाई दिव्यांग और दूसरे का है हाथ खराब

Featured, उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर, देहरादून, पहाड़ की बात
जन्मदिन से दो दिन पहले दुनिया को कह गए अलविदा, परिवार में छाया मातम  काशीपुर : उत्तराखंड के जवान हिमांशु नेगी शहीद हो गए है। वह घर में अकेले कमाने वाले थे। हिमांशु का एक भाई दिव्यांग है और दूसरे का एक हाथ खराब है। छोटी बहन बीएससी में पढ़ रही है। इस दौरान हिमांशु के शहीद होने की सूचना से परिवार गम में डूब गया है। बता दें कि दो जुलाई को हिमांशु का जन्मदिन है और अब इसी दिन उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हिमांशु के पिता हीरा सिंह नेगी ने बताया कि 27 मार्च 2019 को हिमांशु कुमाऊँ रेजीमेंट में बतौर सिपाही भर्ती हुआ था। घर में 90 वर्षीय दादी सरूली देवी, मां कमला देवी, भाई बिरेंद्र व चंदन है। उसकी छोटी बहन दीपा राम नगर के पीएनजी कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा है। हिमांशु के दादा जय सिंह भी फौज में सिपाही थे। वह भी 1980 में गंगटोक में ही शहीद हुए थे। हिमांशु का सपना था कि वह बहन और भाइयों ...