
उत्तराखंड में हादसों का काला दिन, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल, मची चीख-पुकार
उत्तरखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। जहां नैनीताल घूमने जा रहे युवकों के लिए रविवार का दिन काला साबित हुआ । वहीं रुड़की के गाधारोना गांव में ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। दर्दनाक हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई।
बता दें कि रविवार की सुबह मंडल के रामपुर में नैनीताल रोड पर बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से नैनीताल पर्यटन के लिए जा रही कार संतुलन बिगड़ने की वजह से नाले में गिर गई। जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। चीख-पुकार सुनने के बाद लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई थी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी औ...