
पिता की मौत के बाद 30 साल की उम्र में पहली बार बेटी ने देखा पिता का चेहरा, फूटफूट रो पड़ीं मां-बेटी
पिता की मौत के बाद 30 साल की उम्र में पहली बार बेटी ने देखा पिता का चेहरा, फूटफूट रो पड़ीं मां-बेटी
बता दे कि सात माह की दुधमुही बेटी व पत्नी को ठुकराने वाले युवक की 30 साल बाद गुमनाम मौत हो गई। पिता से कभी नहीं मिलने की जिद पाल कर बैठी बेटी मौत के बाद मां के साथ मोर्चरी तक पहुंची। जहां मां और बेटी फूट-फूट कर रोए। 30 साल बाद पिता की मौत पर बेटी व पत्नी का यह प्यार देखकर सभी की आंखों में आंसू आ गए।
नैनीताल जिले में थाना मुक्तेश्वर निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कहा जा रहा है कि काठगोदाम, गौलापार में दुकान पर श्रमिक का काम करने वाले दीवान ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जिसके बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद तबीयत में सुधार आया। सोमवार को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच उसकी मौत हो गई। मौत क...