
उत्तराखंड:यहाँ दो सगी कर रही थी गलत काम , पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब जाएंगी जेल
देहरादून
कोतवाली पटेलनगर पुलिस की नशा तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही जारी, कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार कर रही 02 सगी बहिनो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनो बहिनों के कब्जे से 150 ग्राम अबैध चरस व 320 नशीली गोलियो (Alprozalam) व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07BU-1897 (स्कूटी) को किया बरामद ।
पहाड़ से कोरियर के जरिए नशा सामग्री मंगवाकर उसकी दून में तस्करी कर रही दो सगी बहनों को पटेलनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बहनें मूलत उत्तरकाशी जिले की रहने वाली हैं। बीते दो वर्ष से दून में किराये का कमरा लेकर रह रही हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
एसएसआई पटेलनगर कुंदन राम ने बताया कि ब्राह्मणवाला क्षेत्र से नशा तस्कर युवतियों के गुजरने की सूचना मिली। एसआई विनयता चौहान के साथ टीम ने मौके पर चेकिंग शुरू कर...