Thursday, March 13News That Matters

Tag: पैर कटे; एम्स रेफर

हरिद्वार: चौराहे पर बैठे मां और बेटे पर भारी पड़ी बस चालक की लापरवाही, पैर कटे; एम्स रेफर

हरिद्वार: चौराहे पर बैठे मां और बेटे पर भारी पड़ी बस चालक की लापरवाही, पैर कटे; एम्स रेफर

Featured, उत्तराखंड, हरिद्वार
हरिद्वार: चौराहे पर बैठे  मां और बेटे पर भारी पड़ी बस चालक की लापरवाही, पैर कटे; एम्स रेफर दुःखद खबर हरिद्वार से हरिद्वार के चंडी घाट चौक पर बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ है.     बता दे कि चंडी घाट चौक पर डिवाइडर पर मां और बेटा बैठे थे. इसी दौरान एक बेकाबू बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई ओर इस हादसे में मां और बेटे दोनों के पैर कट गए. दोनों घायलों को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है बता दे कि हरिद्वार के चंडी घाट चौक पर मध्य प्रदेश की बस MP 41P 1473 राजस्थान से यात्री लेकर हरिद्वार पहुंची थी. बस ड्राइवर डिवाइडर पर बस को मोड़ रहा था. तभी बस की चपेट में यूपी के नजीबाबाद के शहनाज और शाकिब दोनों मां-बेटे आ गए. हादसे के समय दोनों मां-बेटा डिवाइडर पर बैठे थे. हादसे में मां-बेटा दोनों के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. इस दौरान शाकिब घंटों तक बस और डिवाइडर के बीच फ...