द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने गरीब छात्रों को किया अध्ययन सामाग्री का वितरण
द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने गरीब छात्रों को किया अध्ययन सामाग्री का वितरण
यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत विकासखण्ड द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा मेधावी निर्धन छात्रों को अध्ययन सामाग्री का वितरण प्रथम सत्र में दिनांक 31.08.2021 से 04.09.2021 तक किया गया जिसमें अभी तक 182 छात्र/छात्राओं को 2 जोड़ी ड्र 50 छात्रों को बैग पेन एवं उनकी पूरे वर्ष की फीस दी गई है। आज दिनांक 04.09.2021 प्रमुख जी द्वारा उ0मा0वि0 रैंस एवं रा0इ0का0 सिलोगी में अध्ययन सामाग्री दी गई।
जिससे इस विधानसभा के गरीब छात्र/छात्रायें पढा़ई से वंचित न होेना पड़े, आगे कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय सत्र में दिनांक 14-09-2021 से अन्य शेष निर्धन छात्र/छात्राओं को अध्ययन सम्बन्धी सामाग्री का वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रमुख जी द्वार...