
उत्तराखंड: चेकिंग के लिये रोका तो बाइक सवारों ने बताएं कपड़े, फिर खोल कर देखा तो उड़ गए होश
उत्तराखंड: चेकिंग के लिये रोक तो बाइक सवारों ने बताएं कपड़े, फिर खोल कर देखा तो उड़ गए होश
उत्तराखंड:बनबसा (चंपावत)। एसएसबी ने नेपाल की ओर जा रही एक बाइक को अपनी जांच चौकी पर रोक चेकिंग की तो उसमें पशुओं के सींगों के बिस्कुट आकार में तराशे गए 310 नग मिले। एसएसबी ने उन्हें जब्त कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।
एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट बीपीएस नेगी ने बताया कि मंगलवार शाम बनबसा से नेपाल जा रही एक बाइक पर सवार दो लोगों को ई-कंपनी के जवानों ने रोका। पूछताछ में बाइक सवारों ने बताया कि व कपड़े लेकर काठमांडो जा रहे हैं।
एसएसबी कर्मियों ने बाइक में रखे बैग को खोला तो उसमें पशुओं के सींग के तराशे गए 310 टुकड़े मिले। बिस्कुट आकार वाले इन सींगों का वजन करीब 12 किलो था।
एसएसबी ई कंपनी के प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट गजेंद्र कुमार ने बताया कि बनबसा के ग्राम चंदनी नि...