
फुल एक्शन में सीएम धामी ,पोर्टफोलियो से पहले कैबिनेट मंत्रियों को दी ये बड़ी जिम्मेदारी… जानिए किसे मिला कौन सा प्रभार..
देहरादून: उत्तराखंड में नए नवेले मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी कल ही यह बात कह चुके हैं कि वह बातें कम और काम ज्यादा करेंगे. लिहाजा, पहले दिन ही उत्तराखंड के सबसे बड़े अधिकारी को उन्होंने हटाकर यह बता दिया कि काम में किसी तरह की हीला हवाली नहीं बरती जाएगी. इतना ही नहीं नाराज हुए मंत्रियों को भी कुछ खुद तो कुछ आलाकमान से बात करवा कर मनवा ही लिया. आज विभाग बांटने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों को अलग-अलग जनपदों में तैनात कर दिया है. यानी आज पुष्कर सिंह धामी ने तमाम मंत्रियों को जनपदों का प्रभारी नियुक्त कर दिया है.
मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिन मंत्रियों को अलग-अलग जनपदों का प्रभार सौंपा था. अब उन मंत्रियों को पुष्कर सिंह धामी ने अपने हिसाब से जिले बांटने शुरू कर दिये हैं. आज तमाम मंत्रियों को यह बता दिया गया कि आज से ही उन्हें उनके प्रभारी जनपदों में नजर रखनी ह...