
पहाड़ी राज्य के फूलों की घाटी क्षेत्र में फटा बादल, रास्ता बंद होने से रोकी गई यात्रा; सैकड़ों पर्यटक कर रहे मार्ग खुलने का इंतजार
पहाड़ी राज्य के फूलों की घाटी क्षेत्र में फटा बादल, रास्ता बंद होने से रोकी गई यात्रा; सैकड़ों पर्यटक कर रहे मार्ग खुलने का इंतजार
बता दे की गोपेश्वर (चमोली)। विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में रविवार देर रात बादल फट गया। इससे ग्लेशियर पॉइंट के आसपास पैदल रास्ता बंद हो गया है। साथ ही फूलों की घाटी रास्ते पर बामणधोंण में पुल बहने के साथ ही द्वारिपेरा में 20 मीटर रास्ता बह गया है। फिलहाल, आज के लिए घाटी की यात्रा पर रोक लगा दी गई है। वहीं, सैकड़ों पर्यटक पैदल मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
फूलों की घाटी में बादल फटने से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। पर, कई जगहों पर रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि ग्लेशियर पॉइंट के पास रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे फूलों की घाटी जाने वाले सैलानियों को काफी दि...