उत्तराखंड : सामान खरीदने निकले थे भाई बहन झाड़ियों में छिपे गुलदार ने 10 साल के मासूम को अपना निवाला बना डाला ,बहन चिल्लाती रह गई दुःखद
उत्तराखंड के पहाड़ों में गुलदार का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है
कल ही टिहरी के नरभक्षी गुलदार को मौत के घाट उतारा ही था की दूसरी तरफ गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय के से लगभग 10 किलोमीटर दूर पाली ग्राम पंचायत के ललत रानी गांव में गुलदार ने 10 साल के बालक को अपना निवाला बना लिया
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को 10 साल का बालक अपनी 13 वर्षीय बहन के साथ घर से लगभग 300 मीटर दूर दुकान से सामान खरीदने गया था दोनों भाई-बहन दुकान से सामान खरीद कर जब घर को लौट रहे थे तो दुकान से 100 मीटर नीचे झाड़ियों में छिपे गुलदार ने मासूम पर हमला किया उसे मौके पर ही मार कर उसका मांस खाने लगा यह सब देख कर मृतक की 13 वर्षीय बहन चिल्लाते हुए भागी उसके चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे गुलदार गोकुल के शव को छोड़कर भाग गया ग्रामीणों को गोकुल का...