Sunday, February 23News That Matters

Tag: मां और बच्चे दोनों की मौत#

चंपावत जिले  से  दुःखद ख़बर : कोरोना जांच से बचने को वार्ड आया से घर पर कराया महिला का प्रसव, मां और बच्चे  की मौत   ।

चंपावत जिले से दुःखद ख़बर : कोरोना जांच से बचने को वार्ड आया से घर पर कराया महिला का प्रसव, मां और बच्चे की मौत ।

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, चम्पावत
उत्तराखंड: कोरोना जांच से बचने को वार्ड आया से घर पर कराया महिला का प्रसव, मां और बच्चे दोनों की मौत पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के पहाड़ी जिले से दुःखद ख़बर है बता दे कि पहाड़ी जिले चंपावत में वार्ड आया से घर पर प्रसव कराने के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई दुःखद ये पूरा दुःखद मामला शहर के वार्ड तीन के अंबेडकर नगर कॉलोनी का है। ओर प्रसव कराने वाली आया संयुक्त चिकित्सालय की आउटसोर्स कर्मचारी बताई जा रही है। ख़बर है कि अभी तक मृतका के पति कोई शिकायत नहीं की है, लेकिन नवजात के साथ पत्नी की मौत से पति ओर परिवार के अन्य सदस्य सदमे में है। इधर एसीएमओ ने मीड़िया को कहा कि मामला न तो सरकारी अस्पताल से जुड़ा है और न अब तक किसी ने शिकायत की है। शिकायत मिली तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने से पहले कोरोना जांच के झंझट से बचने के लिए...