
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा धाद स्मृति वन प्रवेश मार्ग में 75 पौधे रोप गए निगम के द्वार आयोजित बीमा सप्ताह का समापन मालदेवता स्थित धाद स्मृति वन में बोतल ब्रश नीलमोहर और अमलतास के पौधे रोपने के साथ हुआ.
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा धाद स्मृति वन प्रवेश मार्ग में 75 पौधे रोप गए निगम के द्वार आयोजित बीमा सप्ताह का समापन मालदेवता स्थित धाद स्मृति वन में बोतल ब्रश नीलमोहर और अमलतास के पौधे रोपने के साथ हुआ.
भारत की आजादी के 75 वे वर्ष में प्रवेश के अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा धाद स्मृति वन प्रवेश मार्ग में 75 पौधे रोप गए निगम के द्वार आयोजित बीमा सप्ताह का समापन मालदेवता स्थित धाद स्मृति वन में बोतल ब्रश नीलमोहर और अमलतास के पौधे रोपने के साथ हुआ.
इस अवसर पर निगम के देहरादून मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पूनीत कुमार सिंघल ने कहा कि निगम ने देश की स्वतंत्रता के पश्चात उसके निर्माण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिक निभाई है आम समाज को बीमा सुरक्षा देने के साथ निगम देश के विभिन्न सामाजिक सरोकारों में भी जुड़ा रहा है इसी क्रम में धाड़ की पहल पर विकसित किये जा रहे स्मृति वन के प्रवेश म...