
उत्तराखंड आज: दो कोरोना मरीजों की मौत, 411 संक्रमित मामले , मास्क न पहनने पर 331 के चालान ।
मंगलवार को दो कोरोना मरीजों की मौत, 411 संक्रमित मामले मिले
उत्तराखंड में पिछले हफ्ते से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
मंगलवार को दो संक्रमितों की मौत और 411 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं।
उत्तराखंड में सक्रिय मरीजों की संख्या 3787 पहुंच गई है। वहीं राज्य में कुल मामलों की संख्या 10432 हो चुकी है।
मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 6746 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
वहीं,
हरिद्वार जिले में 143 कोरोना मरीज मिले हैं।
इनमें 36 संक्रमित संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं।
ओर107 संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
देहरादून जिले में 82 संक्रमितों में 58 संपर्क,
24 मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
नैनीताल जिले में 49 संक्रमितों में 35 संपर्क,
पांच फ्लू क्लीनिक, नौ की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
टिहरी जिले में 39 संक्रमित मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
अल्मोड...