
बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का धरना शिक्षा निदेशालय में पदवृद्धि के लिए धरने में सपरिवार पंहुच रहे है बीएड प्रशिक्षित
*पदवृद्धि के लिए धरने में सपरिवार पंहुच रहे है बीएड प्रशिक्षित*
देहरादून ।बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का धरना शिक्षा निदेशालय देहरादून में आज सोमवार को भी जारी रहा ।
महासंघ के धरने में आज विभिन्न जनपदों से देहरादून पंहुचे सैकड़ों बीएड प्रशिक्षितों ने प्रतिभाग किया ।
धरना स्थल पर रुद्रप्रयाग से पंहुचे बीएड प्रशिक्षित ओमप्रकाश सिंगोली ने कहा कि बीएड प्रशिक्षित विगत लंबे समय से वर्तमान में गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती में 31 मार्च 2022 तक पदोन्नति तथा सेवानिवृत्त से रिक्त होने वाले सहायक अधयापकों के समस्त रिक्त पदों को शामिल करने को लेकर आंदोलन कर रहे है मगर विभाग द्वारा निरंतर उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा जिसको लेकर बीएड प्रशिक्षित शासन प्रशासन से खफा है उन्होंने आगे कहा कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नही लिया गया तो हमे मजबूरन उग्र आंदोलन...