उत्तराखंड: युवक को महंगा पड़ा फेसबुक का प्यार,युवती ने अश्लील वीडियो बना पहले मांगे पैसे; फिर भेजी परिचितों को
युवक को महंगा पड़ा फेसबुक का प्यार, युवती ने अश्लील वीडियो बना पहले मांगे पैसे; फिर भेजी परिचितों को
खबर रुड़की से
बता दे कि फेसबुक पर पहले एक युवती ने युवक से दोस्ती की। उसे प्यार का झांसा देकर उसके साथ आनलाइन चैटिंग और वीडियो काल की। युवती ने युवक के अश्लील वीडियो भी बनाए। अब युवती वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर युवक को ब्लैकमेल कर रही है। युवक कई बार युवती को पैसे दे भी चुका है। इसके बाद भी युवती ने उसकी अश्लील वीडियो युवक के परिचितों को भेज दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी एक युवक की फेसबुक आइडी पर आठ जुलाई को रानो निवासी नागपुर से फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली थी। इसके बाद युवती ने युवक को मैसेंजर पर मैसेज करने शुरू कर दिए। युवक ने ...
