Monday, September 1News That Matters

Tag: रात में देते थे चोरी को अंजाम

उत्तराखंड:दिन में बनाते थे मकान, रात में देते थे चोरी को अंजाम

उत्तराखंड:दिन में बनाते थे मकान, रात में देते थे चोरी को अंजाम

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, खबर अपराध जगत से, हरिद्वार
उत्तराखंड:दिन में बनाते थे मकान, रात में देते थे चोरी को अंजाम ख़बर हरिद्वार से जहा दिन में राज मिस्त्री का काम करने वाले युवक रात में बंद मकानों में चोरी को अंजाम देते थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से पांच एलईडी, एक लैपटॉप व मोबाइल भी बरामद किए हैं। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के मुुताबिक सुमन नगर निवासी अतुल कुुमार, शिवालिकनगर निवासी हिमांशु की तहरीर पर पुलिस ने बंद मकानों की चोरी करने की घटना के मामले में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस  टीम ने शनिवार की देर रात सुमन नगर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान से 3 युवकों वसीम निवासी बंधा रोड नाला पार छप्पर वाली मस्जिद के पास रुड़की, सचिन निवासी गांव केलनपुर रुड़की व अमित निवासी सुभानपुर थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट श्री गणेश धर्म का...