Monday, September 1News That Matters

Tag: रुद्रप्रयाग:खेत में काम कर ही महिला पर गुलदार ने किया घात लगाकर हमला और फिर..

रुद्रप्रयाग:खेत में काम कर ही महिला पर गुलदार ने किया  घात लगाकर हमला और फिर..

रुद्रप्रयाग:खेत में काम कर ही महिला पर गुलदार ने किया घात लगाकर हमला और फिर..

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, रुद्रप्रयाग
उत्तराखंड में जंगली जानवर दहशत का सबब बने हुए हैं। जंगल से सटे इलाकों में बाघ, गुलदार और भालू के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। पहले बाघ-गुलदार जंगल क्षेत्र तक सीमित रहते थे, लेकिन अब इंसानी बस्तियां जंगलों तक फैल गई हैं। जिस वजह से जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं, लोगों पर हमला कर रहे हैं जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड जखोली के ललूडी-टेंडवाल गांव निवासी पत्रकार जगदंबा कोठारी की माता अनुसूया देवी (62) देर शाम करीब 6 बजे अपने खेतों में काम कर रही थी कि इसी बीच पीछे से घात लगाए एक गुलदार ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले से घायल अनुसूया देवी ने गुलदार के साथ संघर्ष किया और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण वहां पहुंचे जिसके बाद गुलदार भाग गया।   इस हमले में महिला के हाथ,पैर सहित पीठ पर गुलदार ...