
उत्तराखंड:कोर्ट के फैसले के बाद डायट डीएलएड ने खत्म किया क्रमिक अनशन लेकिन नियुक्ति पत्र मिलने तक धरने पर बने रहेंगे
कोर्ट के फैसले के बाद डायट डीएलएड ने खत्म किया क्रमिक अनशन लेकिन नियुक्ति पत्र मिलने तक धरने पर बने रहेंगे।
विगत 6 अगस्त से प्राथमिक शिक्षक भर्ती को पूर्ण करवाने के लिए दिन रात्रि,क्रमिक अनशन पर बैठे डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को राहत की खबर मिली जब लंबे समय से लंबित न्यायालयी प्रकरणों पर माननीय उच्च न्यायालय ने भर्ती प्रकिया को शुरू करने के आदेश दिया।
इसी बीच डायट प्रशिक्षितों को जैसे ही खबर मिली कि माननीय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय जी किसी कार्य हेतु निकट सीमैट में पधारे हुए है तो समस्त डायट डीएलएड प्रशिक्षित उनका आभार व्यक्त करने के लिए वहां पहुंचे। इस अवसर पर माननीय शिक्षा मंत्री पांडेय ने प्रशिक्षितों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी योग्य हैं,नियुक्ति आपका अधिकार है और अब माननीय न्यायालय के फैसले के बाद मैंने संबंधित अधिकारियों को माननीय उच्च न्यायालय के ...