लोकतंत्र सेनानियों से मिले नड्ढा,संस्मरण सुने कहा कभी नहीं भुलाया जा सकता आपातकाल का क्रूर दौर
लोकतंत्र सेनानियों से मिले नड्ढा,संस्मरण सुने
कभी नहीं भुलाया जा सकता आपातकाल का क्रूर दौर:नड्ढा
रुद्रपुर । दो दिवसीय उतराखंड दौरे पर आये भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज अपने दूसरे दिन लोकतंत्र सेनानियों से मुलाकात कर उनके संस्मरण सुने। निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा के ओमेक्स स्थित आवास पर पहुंचे। यहां उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यहां पर आपातकाल में जेल गए कई लोकतांत्रिक सेनानियों से से भेंट की और उन्हें शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्री नड्डा ने लोकतंत्र रक्षक सेनानियों से उनके संस्मरण सुने और उनके योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ...