
वीकेंड पर तीर्थनगरी में वाहनों का लगा जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन
वीकेंड पर तीर्थनगरी में वाहनों का लगा जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन
ऋषिकेश। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तीर्थनगरी में सैलानियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। यहां संचालित होटल और कैंप पर्यटकों से पैक हो गए हैं। क्षेत्र में सैलानियों की भीड़ देख स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं। वाहनों का दबाव बढ़ने से नेपालीफार्म से लेकर तपोवन तक दिनभर वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे।
शनिवार को मुनिकीरेती, तपोवन, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला और ऋषिकेश क्षेत्र में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। यहां संचालित होटल पर्यटकों से फुल हो गए हैं। इसके अलावा शिवपुरी, तपोवन, बैरागढ़, मोहनचट्टी, फूलचट्टी, घट्टूगाड़, नैल आदि जगहों पर संचालित कैप सैलानियों से भर गए हैं। पर्यटकों की आवाजाही से नेपालीफार्म से श्यामपुर चौकी दिनभर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। बढ़ती गरमी और उमस से स्थानीय लो...