Saturday, October 11News That Matters

Tag: शराब कारोबारी

गजबः उत्तराखंड के इस ठेके में सेल्समैन ने दो दिन में बेच दी 1.90 लाख रुपये की शराब.. पैसे लेकर हो गया फरार

गजबः उत्तराखंड के इस ठेके में सेल्समैन ने दो दिन में बेच दी 1.90 लाख रुपये की शराब.. पैसे लेकर हो गया फरार

Featured, उत्तराखंड, खबर, खबर अपराध जगत से, नैनीताल, पहाड़ की बात
रामनगर: क्षेत्र में स्थित एक शराब ठेके में काम करने वाला कर्मचारी शराब कारोबारी के 1.90 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। अब कारोबारी की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपित सेल्समेन पर मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल विपिन कांडपाल शराब कोराबारी हैं जो कि भवानीगंज स्थित देसी शराब की दुकान के स्वामी हैं। उन्होंने अपने यहां हिमांशु निवासी धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल को बतौर सेल्समैन रख रखा था। शराब कारोबारी विपिन कांडपाल से मिली जानकारी के अनुसार सेल्समेन के पास दो दिन की बिक्री के करीब एक लाख 90 हजार रुपये जमा थे। जो कारोबारी को उससे लेने थे। मगर पहले तो इसले खुद रुपए जमा नहीं किए और ऊपर से कारोबारी ने कारण जानने के लिए फोन किया तो फोन बंद आ रहा था। जब परेशान कारोबारी ने भवानीगंज पहुंचकर देखा तो दुकान भी बंद मिली। तब जाकर कारोबारी विपिन कांडपाल ने कोतवाली में तहरीर दी। उसने बताया कि कोतवाली में सेल्स...